उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 6251 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 85 लोगों की मौत…..

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 6251 नए मामले सामने आए हैं प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 174867 पहुंच गई है वहीं 24 घंटों में 85 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 198, बागेश्वर 107, चमोली 125, चम्पावत 157, देहरादून 2207, हरिद्वार 1163, नैनीताल 673, पौड़ी 253, पिथौरागढ़ 33, रुद्रप्रयाग 150, टिहरी 163, उधमसिंहनगर 827 और उत्तरकाशी में 195 मरीज मिले हैं।