उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 5493 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 107 लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वही आज उत्तराखंड में कोरोना के 5493 नए मरीज मिले है वही 24 घंटों मेंं 107 लोगों की कोरोना से मौत गई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या 51.127 पहुंच गई है
बागेश्वर में 146, चमोली में 116 चंपावत में 128 तथा देहरादून में सबसे अधिक 2266 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त नैनीताल में 810, हरिद्वार में 578, पौड़ी गढ़वाल में 330, पिथौरागढ़ में 135, रुद्रप्रयाग में 59, टिहरी गढ़वाल में 153, उधम सिंह नगर में 503, उत्तरकाशी में 106 संक्रमित मिले हैं। वहीं आज 107 लोगों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2731 हो गई है।