विधानसभा क्षेत्रों में ऑक्सीजन के प्लांट लगाए जाएं साथ मे सरकारी अस्पताल में मिले सभी सुविधायें बोले खोकर…..

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोकर ने मांग की है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए जिसके लिए क्षेत्र के विधायक उन लोगों से चंदा एकत्र कर सरकारी भूमि पर उसे स्थापित करवाएं ताकि ऑक्सीजन की किल्लत से निपटा जा सके।
मीडिया को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि आज कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है और अधिकतर मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है पड़ रही है लेकिन लिमिटेड प्लांट होने के कारण आपूर्ति पूरी नही हो पा रही है उन्होंने कहा कि एक ऑक्सीजन प्लांट करीब 50 से 60 लाख रुपए लागत से शुरू हो सकता है इसके लिए क्षेत्र के विधायक प्रयास करें तो सरकारी भूमि पर चंदा एकत्र कर इसे जल्द ही तैयार किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वह यह सुझाव मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी भेजेंगे कि देश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जिसमें क्षेत्रीय विधायक अपनी निधि या स्वयं के पास से 10 लाख खर्च करे और बाकी रकम संस्थाओं और अन्य समाजसेवियों के माध्यम से एकत्र कर प्लांट को जल्द से जल्द स्थापित करें। खोकर ने कहा कि इससे ऑक्सीजन की किल्लत खत्म हो जाएगी और कई जानें बच सकती हैं।