उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 4496 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 188 लोगों की मौत

उत्तराखंड राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 4,496 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 5034 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 188 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 78,802 एक्टिव केस हो चुके हैं।
देहरादून में 1248,यूएसनगर में 393, नैनीताल में 117, हरिद्वार में 572, पौड़ी जिले में 391, टिहरी जिले में 498, चमोली जिले में 211, अल्मोडा जिले में 65, चंपावत जिले में 41, बागेश्वर जिले में 153, पिथौरागढ़ जिले में 100, रुद्रप्रयाग जिले में 356 और उत्तरकाशी जिले में 351 केस आये है।