उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 1942 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 52 लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के आज 1942 नए मामले सामने आए है वही प्रदेश में 24 घंटों में 52 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 325425 हो गयी है.तो वही अब उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 33994 है वहीँ आज 7028 लोग रिकवर भी हुए है.
अल्मोड़ा में 132, बागेश्वर 92, चमोली 103, चम्पावत 51, देहरादून 421, हरिद्वार 295, नैनीताल 204, पौड़ी 93, पिथौरागढ़ 78, रुद्रप्रयाग 77, टिहरी 154, उधमसिंहनगर 167 और उत्तरकाशी में 75 मरीज मिले हैं।