कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता और कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने किया जनसंपर्क कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए

Oplus_131072
रुड़की निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लग गई है। वही आज कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता और कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने शहर के कई वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान सचिन गुप्ता ने कहा कि लोगों का उनका भरपूर समर्थन मिल रहा है और वह दूसरी पार्टी या निर्दलीयों के क्या कह रहे हैं इससे कोई फर्क नही पड़ता।।

उन्होंने साफ कहा कि मुझे किसी की आलोचना करने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि कांग्रेस चुनाव में पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं ताकि लोगों का भरपूर समर्थन और प्यार मिल सके ।।इस दौरान कई लोगों ने सचिन गुप्ता को कई लोगों ने अपना समर्थन भी दिया।।वहीं अब देखने वाली बात ये होंगी कि आने वाली 23 तारीख को मतदान के बाद 25 को मतगणना होगी तो रुड़की के जनता किसको अपना मेयर चुनती है फिलहाल नेता इस ठंड में भी डोर टू डोर जाकर खूब पसीना बहा रहे हैं।।