ढंडेरा नगर पंचायत में बीजेपी उम्मीदवार रवि राणा ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

रुड़की।। ढंडेरा नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी रवि राणा ने आज भारत कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में कई वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।। इस दौरान रवि राणा ने कहा कि भाजपा ने ढंडेरा क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए हैं।। रवि राणा ने कहा कि भाजपा का वोटर बटने वाला नहीं है साथी उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं इसलिए जनता अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।।

उन्होंने बताया कि यहां पर रवि राणा नहीं कमल के फूल के साथ सब लोग हैं।।वही एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के साथ है और वह घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग नाराज हैं उन्हें भी मान लिया जाएगा और वह बीजेपी के साथ आएंगे लेकिन बीजेपी इस बार नगर पंचायत ढंडेरा में अपना पहला अध्यक्ष बनने जा रही है जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं और वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है।।ताकि जनता के समर्थन मिल रहा है।।