April 9, 2025

रिशु राणा के नामांकन निरस्तीकरण की बांट जोह रहे कांग्रेसी दावेदार! उम्मीद में आधा दर्जन कांग्रेसियों ने किया नामांकन दाखिल..

download (1)

शहजाद राजपूत/मनोज अग्रवाल (रुड़की)

रुड़की।कांग्रेस द्वारा अपना प्रत्याशी यशपाल राणा के भाई रिशु राणा को अपना प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस से टिकट पर दावेदारी कर रहे कई कांग्रेसियों ने भी शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। सभी दावेदारों को यही उम्मीद लगती है कि शायद श्रेश्ठा राणा की भांति रिशु राणा का टिकट निरस्त हो गया तो उसका नम्बर निश्चित है। जिसके चलते कांग्रेस के सभी उम्मीदवार अपनी अपनी गोटियां फिट कर कांग्रेस के नाम पर चुनावी मैदान में डटे रहने के सपने संजो रहे है


विदित हो कि कांग्रेस ने रुड़की नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए तत्तकालीन मेयर यशपाल राणा की पत्नी श्रेश्ठा राणा को अपना पार्टी प्रत्याशी  घोषित किया था जिस पर टिकट की दावेदारी करने वाले स्थानीय कांग्रेसी राणा के मुखर हो गये उन्होंने राणा परिवार पर निगम की सम्मपत्ति कब्जाने के आरोप में पार्टी प्रत्याशी श्रेश्ठा राणा के टिकट कटने की संभावनाओं को उजागर करते हुए प्रेसवार्ता आयोजित की थी। आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेसियों ने इस बात की भी संभावना जाहिर की थी कि भाजपा को लाभ पहुचाने के लिए पार्टी ने श्रेश्ठा राणा को अपना प्रत्याशी बनाया है ताकि नियमानुसार टिकट कटने के बाद भाजपा के मार्ग में कोई रुकावट ना रहे। स्थानीय कांग्रेसियों की प्रेसवार्ता के बाद आनन फानन में पार्टी हाईकमान ने तत्कालीन मेयर यशपाल राणा पर निगम की सम्मपत्ति कब्जाने को लेकर मामला विचाराधीन होने के कारण श्रेश्ठा राणा का टिकट बदल दिया। जिसके चलते अब पार्टी ने यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रेश्ठा राणा के स्थान पर उनके छोटे भाई रिशु राणा को अपना प्रत्याशी बनाया। बीते दिन रिशु राणा कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के रुप में मेयर पद हेतू अपना नामांकन दाखिल किया। मामले का हैरतअंगेज पहलू यह है कि जिस तरह पार्टी हाईकमान ने आनन फानन में श्रेश्ठा राणा का टिकट काटा उससे स्थानीय कांग्रेसियों को रिशु  राणा का नामांकन निरस्त होने की भी उम्मीद बढ गई है।

नतीजतन इस उम्मीद के चलते नामांकन के अन्तिम दिन कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी जता रहे हंसराज सचदेवा, रजनीश शर्मा, ओमप्रकाश सेठी, रश्मि चैधरी, सचिन गुप्ता व अशोक  चैहान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किये है। इनमें से प्रत्येक कांग्रेसी दावेदार यही उम्मीद संजो रहा है कि यदि रिशु राणा का नामांकन निरस्त हुआ तो सभी स्थानीय कांग्रेसी दावेदार आपसी सहमति के आधार पर उनमे से ही एक को मैदान में उतार कर चुनाव लडायेंगे। हालांकि सभी कांग्रेसी दावेदार इस बात को भी बंया कर रहे कि जिस पर सहमति बनेगी सभी दावेदार उसका साथ तन-मन-धन से देंगे। इसी कड़ी में कांग्रेस का प्रत्येक दावेदार जनसमर्थन जुटाने की होड़ में लगा हुआ है

error: Content is protected !!