निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सुभाष सैनी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

ब्यूरो रिपोर्ट
सुभाष सैनी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रूडकी से मेयर पद के दावेदार है जिन्होंने आज अपने केम्प कार्यालय का उदघाटन को जहां पर पूर्व काबिना मंत्री एवं उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि रुड़की निगम चुनाव में मेयर पद के लिए यूं कई प्रत्याशी मैदान में हैं पर वास्तव में जनसेवा,जनता के लिए संघर्ष और साफ सुथरी छवि को देखते हुए ईमानदारी से दिल पर हाथ रखते हैं तो बस एक ही नाम जो जुबान पर आता है वह है उक्रांद व पूर्व विधायक मौ.शहजाद समर्थित प्रत्याशी सुभाष सैनी।
दिवाकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश उर्जा सम्पन्न और बहती गंगा और नदियां होने के बावजूद भी यहां की जनता उर्जा और पानी का सबसे ज्यादा कर चुकाती हैं। आखिर यहां की सरकार इन सब पर अपनी चुप्पी क्यों साधे हुये हैं? क्या इन सब चीजों की जिम्मेदार यहां की सरकारें नहीं हैं?
वह आज उक्रांद समर्थित एवं लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष सैनी के न्यू कोर्ट रोड़ रामनगर स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता विकास के मुद्दों को लेकर जगह-जगह सड़कों पर धरना -प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के कानों तक उनकी आवाज नहीं जा पा रही हैं। यही कारण है कि उत्तराखण्डियों के सपनों का राज्य आज भी अपनी पहचान से महरूम हैं। यहां कांग्रेस और भाजपा की सरकार एक के बाद एक आई, लेकिन दोनों ही सरकारों ने प्रदेश का विकास छोड़ उसे विकासहीन करने का काम किया। आज नगर निगम के चुनाव में भाजपा पार्टी कहती है कि यदि रुड़की का विकास कराना हैं तो भाजपा प्रत्याशी को जिताना होगा अब यह पार्टियां किस विकास और किन मुद्दों की बात को लेकर जनता के बीच जा रही हैं, जिन्होंने 18 वर्षो तक इस प्रदेश को चूस-चूसकर खोखला कर दिया। उन्होंने विशाल जनसमूह से आहवान करते हुए कहा कि आप लोग आज ऐसे व्यक्ति के कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान देने आये हैं,जो हर समय जन समस्याओं और विकास के मुद्दों को लेकर संघर्षरत्त रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाली 22 नवम्बर को चुनाव चिन्ह ‘बस’ के सामने वाले बटन को दबाकर संघर्षशील और अपने बीच के नेता के हाथों को मजबूत करें ताकि रुड़की शहर को उसका असली हक मिल सके और यहां विकास की गंगा बह सके। यूकेडी नेता राजकुमार सैनी के संचालन और यादव समाज के संरक्षक एवं पूर्व जिला महामंत्री रामकृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी महासभा को सम्बोधित करते हुए उक्रांद के समर्थित प्रत्याशी एवं लोकतांत्रिक जनमोर्चा के मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष सैनी ने जनसभा में आये तमाम महिलाओं और पुरूर्षो का मंच की ओर से अभिनंदन किया और उनका आहवान किया कि आज वह नगर निगम के मेयर पद हेतू निर्दलीय रुप से चुनाव मैदान में हैं और यह आपकी जिम्मेदारी है कि इस कुर्सी पर आप एक ईमानदार, निष्ठावान, संघर्षशील मेयर चाहते हैं या फिर उन पार्टियों का मेयर, जिन्होंने इस शहर व प्रदेश के अस्तित्व को ही बदलने का काम किया। उन्होंने कहा कि गत दिवस उत्तराखण्ड राज्य का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने के साथ ही पिछले कई दशकों से लंबित चल रहे अयोध्या मामले में भगवान श्रीराम का मंदिर और मस्जिद बनाने का फैसला सुनाया था, जिस पर भाजपा पार्टी इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि मान रही हैं, जबकि यह फैसला देश के हर व्यक्ति के हित का हैं। साथ ही कहा कि वह लोकतांत्रिक जनमोर्चा के बैनर तले रुड़की शहर की विभिन्न समस्याओं के साथ ही 2002 से रुड़की जिला बनाओ, बेरोजगारों को रोजगार दो, पानी की समस्या का हल हो, जल और हाउस टैक्स से शहर की जनता को निजात मिले समेत कई मुद्दों को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं और आज इस संघर्ष में शहर के प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी कर उनके हाथों को मजबूती प्रदान करनी चाहिए। ताकि वह इन मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती के साथ रख सके और इनका निवारण हो सके। उन्होंने कहा कि आज केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार हैं, लेकिन बावजूद इसके रुड़की शहर आज भी समस्याओं से घिरा हुआ हैं, लेकिन यहां की भाजपा पार्टी सिर्फ जनता के वोटबैंक पर अपनी नजर रखे हुये हैं, जनता के विकास से उनका कोई सरोकार नहीं हैं। जनसभा को उत्तराखण्ड बार कौंसिल के सदस्य चौ. सुखपाल सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी चौ.शशिपाल सिंह तोमर, पूर्व सैन्य अधिकारी सुंदरपाल सैनी, यूकेडी नेता मो. नसीम अहमद, बाबा कुलवंत सिंह, देवेन्द्र सैनी, यूकेडी जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत ने भी सम्बोधित किया और कहा कि सुभाष सैनी के रूप में एक संघर्षशील नेता को यदि आप चुनते हैं, तो ही रुड़की शहर का विकास संभव हो पायेगा। जनसभा में आये हरिद्वार लोकसभा से भाजपा आईटी सेल के सह -संयोजक प्रदीप सैनी ने टीम के साथ निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष सैनी का समर्थन किया।