रुड़की नगर निगम चुनाव में मेयर पद का निर्दलीय चुनाव लड़ रहे- नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष सैनी ने नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क किया..

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की। नगर निगम चुनाव में मेयर पद का निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष सैनी ने आज विभिन्न वार्डों में जाकर तूफानी जनसंपर्क किया ओर जनता से वोट देने की अपील की। आज उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के कृष्णानगर, प्रेमनगर, शास्त्री नगर की विभिन्न गलियों में डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क किया ओर अपने चुनाव चिन्ह “बस” के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सुभाष सैनी ने कहा कि उन्होंने बिना भेदभाव के लंबे समय तक नगर की जनता की सेवा की है
तथा जनसमस्याओं को लेकर वह सड़को पर आंदोलन करने से भी पीछे नही हटे। उन्होंने जनसेवा को ही अपना जीवन समझा और आज उसी सेवा की बदौलत वह जनता के बीच वोट मांगने आये है, ताकि एक मौका जीत के रुप में उन्हें मिले तो वह शहर के विकास में चार चांद लगा सके। साथ ही कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करेंगे एवं नगर की जनता के हितों के लिए वह दिन-रात कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि नगर की जनता लंबे समय से अनेक समस्याओं का सामना कर रही है, जिसका समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। जनसंपर्क करने वालों यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, कर्ण सिंह सैनी, विजय शंकर, श्यामवीर सैनी, विजय पाल सैनी, अजय पंवार, पवन, सुभाष सैनी, आजाद वीर, आर्यवीर सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।