वार्ड 25 से निर्दलीय प्रत्याशी हनीश अरोड़ा को मिल रहा भारी समर्थन..

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की। नगर निगम के वार्ड 25 से निर्दलीय प्रत्याषी हनीश अरोड़ा की स्थिति मजबूत बताई जा रही है। निर्दलीय प्रत्याशी ने आज अपने वार्ड में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर वायुयान के चिन्ह पर मोहर लगाने की अपील की। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 25 में भाजपा से पंकज सतीजा व निर्दलीय प्रत्याशी हनीश अरोड़ा के बीच चुनाव होता नजर आ रहा है। हनीश अरोड़ा की क्षेत्र में मजबूत पकड के चलते उन्हें क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। ‘ाुक्रवार को हनीश अरोड़ा ने घर-घर जाकर लोगों से वायुयान के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने की अपील की। इस मौके पर हनीश अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा ने बारी से बारी लूटा है जिसके चलते लोगों राजनीतिक पार्टियों से मोह भंग हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र की हर समस्या को वह प्राथमिकता के साथ दूर करेंगे।