विश्व एड्स दिवस पर रैली का आयोजन..

भगवानपुर। मे विश्व एड्स दिवस पर विल्लेज डेव्लपमेंट समाज सेवी संस्था के द्वारा एक रैली निकाल कर जन जागरूकता अभियान चलाया जिसमे भगवानपुर के हाई स्कूल के लगभग 200 छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया। रैली को पूरे भगवानपुर मे घुमाया गया रैली के दौरान स्कूली बच्चो ने खूब नारे बाजी करते हुये रैली निकली। एड्स के प्रति जन जागरूकता को बढ़ाने ले लिए कई त्राह की समाज सेवी संस्था आज पूरे देश मे अपनी भागदारी निभा रहे है। संस्था के अध्यक्ष राज बाहादुर सैनी ने एड्स एक नारा भी दिया की रोग से बचे रोगी से नहीं , उन्होने लोगो को एड्स ग्रस्त लोगो के प्रति हींन भावना को खत्म करने की बात भी कही , संस्था की पूरी टीम ने भगवानपुर मे लोगो को एड्स के प्रति जागरूकता के संदेश देकर एड्स होने के कारण ओर बचाव की सावधानियां भी बताई । स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने अपने स्कूल के सभी छात्र छात्राओ को एड्स के प्रति जागरूकता करने का संदेश दिया वेलेग डेव्लपमेंट सोसाईटी संस्था सदस्य विपिन सैनी ने विश्व एड्स दिवश पर एड्स की रोकथाम व फैलने के कारण बताए
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष के साथ सभी सदस्य शिवानी , सोनू, दीपक ,सोनम ,अनुज ,रवि ,ब्रिजेश , साथ मे मुहिद आलम सिनिओर सुपर वाइजर , स्कूल अध्यापक राहुल व संदीप भी मौजूद रहे।