पानी की निकासी ना होने पर दो पक्ष हुए आमने-सामने….

बुरहान राजपूत ( बहादराबाद)
ब्लॉक बहादराबाद क्षेत्र के गांव मरगूबपुर मुस्तफाबाद मैं सड़क पर जलभराव को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने मौके पर पहुंचे एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट रुड़की ने मामले की जांच कर समस्या के समाधान का दिया आश्वासन ग्राम प्रधान का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया था जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही थी और सड़कों पर जलभराव होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और सड़के भी ध्वस्त होती जा रही थी वहीं दूसरे पक्ष ने भी ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान अपनी मनमानी पर अड़ा हुआ
है और हम गरीबों को परेशान कर रहा है हमारे पास जमीन के कागज है और इस जमीन पर स्टे भी लिया हूवा है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है ग्राम प्रधान पर गांव में किसी भी तरह का कार्य न कराने का भी गंभीर आरोप लगाया है पीड़ित का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा आज तक गांव में ना ही तो नालियों का नवनिर्माण कराया है और ना ही साफ सफाई का जगह-जगह कूड़ा कचरा पड़ा हुआ है और अपनी दबंग तक दिखाकर हमारी जमीन पर कब्जा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है ए एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट रुड़की ने मौके पर पहुंची पूरे मामले की जानकारी जुटाई और दोनों पक्षों के कागजात भी देखे हैं रविंद्र सिंह बिष्ट ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और 8 दिन में समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी को जल्द ही इस मामले से अवगत कराया जाएगा और पानी की निकासी की जो समस्या सामने आ रही है उसका भी जल्द समाधान करवाया जाएगा