पुलिस ने सात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज जानिए क्या है पूरा मामला

शहजाद राजपूत/बुरहान राजपूत
(पिरान कलियर)
पिरान कलियर सोहलपुर मार्ग पर देर रात बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थीं। इस विवाद में एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मारपीट बलवा व घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि बुधवार की देर रात पीपल चौक पर बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। जिसमें महमूदपुर निवासी भुरे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महमूदपुर निवासी कुछ लोगों ने पीड़ित के भाइयों पर दुकान में काम करते समय लाठी डंडों व फावड़े से मारपीट कर घायल कर दियाऔर घर पर भी महिलाओं पर हमला करते हुए उनसे छेड़खानी की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ बलवा मारपीट व महिलाओं के साथ छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी एनके बचकोटी ने बताया कि भुरा पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। जिसमें बताया गया है कि उसके भाई दुकान पर काम रहे थे तभी महमूदपुर निवासी कुछ लोगों ने एक राय होकर पीड़ित के भाइयों पर जानलेवा हमला कर उनको घायल कर दिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों अजमल,अमजद, मुस्लिम,असलम,अजीम,मुन्ना साकिब,निवासीगण महमूदपुर के खिलाफ बलवा मारपीट व महिला से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।