अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे-निगम मेयर से मिले कोतवाली प्रभारी राजेश शाह….

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चौराहो बस व रेलवे स्टेशन ओर गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु गंग नहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने नगर निगम मेयर गौरव गोयल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु उनसे अनुरोध किया जहां उन्होंने उनसे बोला की रेलवे स्टेशन चौक, रामपुर चुंगी, भूमिया खेड़ा तिराहा सलेमपुर राजपूतान, आजाद नगर चौक, नहर पटरी नया पुल, दीनदयाल पुल बीटी गंज की तरफ, ईदगाह चौक, सुधीर चौक पनियाला रोड, रामनगर चौक, सालियर चेकपोस्ट, इत्यादि जगहों पर कैमरे लगवाने हेतु कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने मेयर गौरव गोयल से आग्रह किया है कि बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को इन चौराहों पर कैमरे लगवाने की आवश्यकता है जिस पर उन्होंने रुड़की के मेयर से मिलकर बात की और उनसे आग्रह किया कि जल्द से जल्द इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा जाए जिससे होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।