April 17, 2025

महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेड़कर युवा शक्ति संगठन ने निकाला कैंडल मार्च…

0
IMG-20191206-WA0015

रुड़की। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अम्बेड़कर युवा शक्ति  संगठन द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।

शुक्रवार की शाम अम्बेडकर युवा शक्ति  संगठन द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस पर कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च का  शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे  नव निर्वाचित मेयर गौरव गोयल डॉ. भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजली देने के साथा किया गया। कैंडल मार्च रामनगर चैक से शुरु हुआ जो नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए नगर निगम पर सम्पन्न हुआ। जहां उन्होंने नगर निगम पर स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सत्यम कुमार ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र व समाज को विकास पथ पर अग्रसर करने में हमे अपनी भूमिका निभानी होगी। राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ लेनी होगी और उनके बताये रास्ते पर चलना होगा। इस मौके पर नवनिर्वाचित मेयर गौरव गौयल के साथ ही मोहन कुमार, सतेन्द्र प्रधान, दीपक, सचिन पनियाला, विपिन लाम्बा, सोमपाल, चन्द्र पाल, डां. पवन, रणवीर गौतम, चन्द्रशेखर, रवि चौधरी पनियाला,दिनेश माधुकर,आदि लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!