April 17, 2025

रुड़की के शेखपुरी में शांति सद्भावना कैंडल मार्च कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया….

0
IMG-20191206-WA0018

रुड़की महानगर के शेखपुरी मोहल्ला में बाबू जगजीवन सर्वजन कल्याण समिति द्वारा एवं मोहल्ले वासियों द्वारा समिति के अध्यक्ष जसविन्दर सिंह एड़ के तत्वधान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की परिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर पूरे मोहल्ले में घूम कर

सभी साथियों के साथ एक शांति कैंडल मार्च निकाल कर एक सद्भावना का संदेश दिया गया जिसमें की सभी मोहल्ले वासियों ने इस शांति सद्भावना यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं गमगीन आंखों से बाबासाहेब को हृदय से नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की इसी क्रम में

यह सभी लोग सम्मिलित रहे अरुण कुमार सुबोध सिंह, अंकित कुमार दीपक अक्षय अरुण रविंदर सुनील राजन राहुल नीरज काका टिंकू पन्ना महेश सौरभ सचिन अनुराग अनीता संगीता सुदेश दुलारी ममता बाला बबली कौशल जयंती अनु कमलेश देवी ,विक्रांत मोंटी आशीष मुकुल अनुराग अनुज अर्जुन रितिक बॉर्बी मनोज गौतम कॉल की सोनिया राजकली एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में बाबासाहेब के नतमस्तक समर्थक मौके पर मौजूद हुए एवं उनको शहर दे पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!