April 9, 2025

कोतवाली पुलिस ने जुआरी व सटोरियों के खिलाफ चलाया अभियान जुआ खेलते आठ को किया गिरफ्तार, तांस की गड्डी व 4700 की नगदी बरामद…

0
IMG-20191210-WA0018

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की। सिविल लाईन्स कोतवाल पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ तांस के पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए रंगे हाथ दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से 4700 रुपये की नगदी के साथ ही तांस की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियो का सम्बन्धित धाराओं में चालान किया।

सोमवार की देर रात्री वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार जुआ व सट्टे की खाईबाडी करने वालों की धरपकड़ को कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें बीती रात इस्लाम नगर रुड़की में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे आठ लोगों को तांस गड्डी व 4700 रुपयें की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपियों को कोतवाली ले आई जहां आरोपियों ने जुर्म कबलूते हुए पूछताछ के दौरान अपने नाम मौहम्मद इकबाल पुत्र स्वर्गीय महर इलाही, मौ. शकील पुत्र स्वर्गीय अल्लाबचाय, साबुद्दीन पुत्र खलील, इकराम पुत्र नसीब्बुल्ला, नसीरुदीन पुत्र खलील, सारुल पुत्र फैय्याज, मौ. आरिफ पुत्र मौ. शफीक, शादाब पुत्र फैय्याज निवासीगण मच्छी मौहल्ला माहिग्रान बताये है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा चैकी प्रभारी सोत बी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!