धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ….

ब्यूरो रिपोर्ट
थाना बहादराबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । लंबे समय से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है।
चौकी शान्तरशाह प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कुलदीप नाम का व्यक्ति रानीपुर क्षेत्र में रहे रहा था। तभी पुलिस ने शीघ्रता दिखाते हुए धोखाधड़ी के आरोपी को धर दबोचा और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी पर अन्य थानों में भी दर्जनों भर धोखाधड़ी के मुकदमे में दर्ज है पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। आरोपी कुलदीप नन्द्राजोग नोएडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। लेकिन आरोपी लगातार जगह बदल बदल कर रहा था। आरोपी पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में दर्जनों धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी कुलदीप पर उत्तराखंड में करोडो रुपए का धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं
आरोपी को पकड़ने वाली टीम थानाध्यक्ष गोविंद कुमार,शान्तरशाह चौकी प्रभारी अशोक रावत,S I भवानी पंत,का०शुशील