जानिए किस भाजपा के वरिष्ठ नेता ने जिला पंचायत अध्यक्ष को दी बधाई…

(बहादराबाद)बुरहान राजपूत
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राव काले खां ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर उनके आवास पर जाकर बधाई दी। राव काले खां ने कहा कि सुभाष वर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। उनका सरल स्वभाव सभी को मनमोहित करता है सुभाष वर्मा भारतीय जनता पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ व जुझारू नेता है। लगातार पार्टी में उनका कद बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा है कि हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष के पद सुभाष वर्मा जैसे ईमानदार प्रतिनिधि की जरूरत थी। क्योंकि इस पद का कुछ लोगों ने दुरुपयोग किया है इसीलिए इस पद पर ईमानदार प्रतिनिधि की जरूरत थी। आपको बता दें कि हरिद्वार में जिला पंचायत की दुकानों के निर्माण और आवंटन में सविता चौधरी पर धांधली के आरोप लगे थे। जिलाधिकारी हरिद्वार और फिर मंडलायुक्त स्तर पर जांच की गई तो आरोप सही पाए गए थे। जिसमें बड़ी धांधली पाई गई थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वाति चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया गया था।