एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बहादराबाद थाने का किया निरीक्षण….

बुरहान राजपूत (बहादराबाद)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बहादराबाद थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के लिए पहुंचे एसएसपी को पुलिसकर्मियों ने गार्ड आफ आर्नर प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना भवन, मालखाना, असलहा व पत्रावलियों की जांच के साथ जब्त गए वाहनों को नियमानुसार रिलीज करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि थाना परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सभी अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहें। चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की समय समय पर जांच की जाए। थाने में आने वाले फरियादों की शिकायतों पर तुंरत संज्ञान लेकर निराकरण किया जाए। जिससे पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। मित्र पुलिस अपने व्यवहार से ही अच्छी पहचान बना सकती है।
उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर विराम लगाने के लिए समय समय पर नियमित जांच की जानी चाहिए। असलहे आदि की समय समय पर जांच करें। थाने में मौजूद पत्रावलियों की उचित देखभाल तथा अपराध रजिस्टर आदि को मेनटेन रखें। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ कनखल पूर्णिमा गर्ग, बहादराबाद थानाध्यक्ष गोविन्द कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।