बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने समीक्षा बैठक में कसे अधिकारियों के पेंच….

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की। झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि गन्ना मिल प्रबंधन एवं विभागीय अधिकारी किसानों के बकाया गन्ना भुगतान सहित तमाम व्यवस्थाओ को इस तरह व्यवस्थित करे ताकि किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन न करना पड़े। ब्रहस्पतिवार को भाजपा विधायक श्री कर्णवाल रुड़की स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर इकबालपुर गन्ना मिल, उत्तम सुगर मिल अधिकारियों एवं सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार की समीक्षा बैठक ले रहे थे।
समीक्षा बैठक में भाजपा विधायक श्री कर्णवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप 14 दिन के अंदर ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया को हर सूरत में धरातल पर उतारा जाए, जिससे किसानों को किसी भी सूरत में बकाया गन्ना भुगतान की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान इकबालपुर गन्ना मिल के चीफ जनरल मैनेजर एस पी मिश्रा ने बताया कि 2017-18 गन्ना सत्र का इकबालपुर मिल की ओर से 5 करोड़ के बकाया का भुगतान कर दिया गया है। शेष 52 करोड़ रुपए में से 16 करोड़ का भुगतान दिसम्बर माह तक कर दिया जाएगा, जबकि शेष 36 करोड़ के बकाया गन्ना भुगतान को आगामी जनवरी माह के अंत तक पूर्ण कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2018-19 सत्र का इकबालपुर गन्ना मिल पर 108 करोड़ रुपया गन्ना भुगतान बकाया है, जिसमे से साढ़े 6 करोड़ का बकाया भुगतान दिसम्बर माह में ही कर दिया जाएगा, शेष भुगतान इन्वेस्टर के आने पर चार बराबर-बराबर आसान किस्तो में होगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चार लोगो को गड़बड़ी के कारण टर्मिनेट कर दिया गया है। समीक्षा बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी ने सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार शैलेन्द्र सिंह पर मिल मालिकों से सांठगांठ कर किसानों के शोषण कराने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तम सुगर मिल में बिना किसी आदेश के तोल को 90 कुंतल से 80 कुंतल कर कर दिया गया, गेट और एट गेट में अंतर कर चहेतो को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिसके चलते 6 ऐसे किसानों को गन्ना पर्ची जारी कर दी गई, जिनके पास गन्ने का रकबा तक नही है। यार्ड में न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय एवं उपयुक्त कैंटीन की व्यवस्था की गई है, जबकि किसानों को गन्ना तोल के लिए 36-36 घंटे मिल में रहना पड़ता है। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था के अभाव में कीचड़ ने भी कहर किसानों और भैसा-बुग्गी पशुओ पर कहर बरपाया हुआ है। लठैतों के दम पर किसानों की गन्ना ट्रालियों को 36 घंटे बाद तोल से जबरन रोका जाता है जो आए दिन विवाद का कारण बना हुआ है। हाड़ कँपाती ठंड में किसानो के लिए अलाव तक की व्यवस्था नही की गई है। इस पर विधायक देशराज कर्णवाल ने सहायक गन्ना आयुक्त को तत्काल इन सभी समस्याओं के समाधान कराने के निर्देश दिए हैं। तथा तोल को बीते वर्ष की भांति पुनः 90 कुंतल करने की भी शख्त हिदायत दी है। इस अवसर पर झबरेड़ा भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुबोध शर्मा, सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार शैलेन्द्र सिंह, जीएम केन दिनेश सिंह, गन्ना समिति रुड़की सचिव कुलदीप तोमर, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रुड़की दिगविजय सिंह, लिबरहेड़ी गन्ना सहकारी समिति सचिव जय सिंह आदि उपस्थित रहे
समीक्षा बैठक में उपस्थित भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी, मंडल अध्यक्ष सुबोध शर्मा, इकबालपुर मिल के चीफ जनरल मैनेजर एसपी मिश्रा व अन्य।