July 12, 2025

अवैध निर्माणों पर कब होगी कार्यवाही-विकास प्राधिकरण के अधिकारी कब जागेंगे अपनी नींद से-किसकी सह पर हो रहा है अवैध निर्माण….

0
IMG_20191220_130006

ब्यूरो रिपोर्ट

रूडकी में अवैध निर्माण करने वालो के हौंसले इतने बुलन्द है कि बिना नक्शा पास कराए ही वह निर्माण कार्य कर रहे है शहर के अंदर बहुत ऐसे निर्माण कार्य हो रहे है जिनका न तो कोई नक्शा पास है और ना ही उनके पास किसी विभाग की कोई अनुमति है लेकिन जब विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता को फोन किया जाता है तो वह फोन तक भी उठाना पसन्द नही करते और उनसे अगर मिलने के उपरांत बोला जाए की ऐसे अवैध निर्माण कार्य हो रहे है तो कहते है कि वह कार्यवाही करेंगे लेकिन उसके बावजूद भी अवैध निर्माण कार्य करने वालो पर अधिकारी कब तक नकेल कसता है अब या तो यह माना जाए कि यह अधिकारी अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए है या फिर इनको भी किसी नेता का कोई डर सता रहा है जिसकी वजह से यह कार्यवाही नही करते है

हम बात कर रहे है खंजरपुर रॉड की जहां एक ऐसा ही निर्माण कार्य चल रहा है वहां की शिकायत मिलने पर जब पत्रकार कवरेज करने के लिये वहां पहुंचे तो निर्माण स्वामी आते ही बोलते है कि यह निर्माण कार्य जो हो रहा विधायक जी का है ओर वह विधायक का नाम लेते हुए बोलने लगे कि जो भी आप इसके बारे में बाइट लेनी है विधायक जी से पूछ लेना जो भी वह बोलेंगे।

निर्माण स्वामी की बातों से यही अन्दाज़ा लगाया जाए कि वह विधायक का हवाला देते है अब यही माना जाए कि उनको नक्शे की कोई जरूरत नही है ओर उनके होंसले इतने बुलन्द है कि निर्माण कार्य बेसमेंट से लेकर तीसरी मंजिल तक पहुंच व्य है लेकिन विकास प्राधिकरण की ओर से अभी तक भी कोई कार्यवाही नही की गई जबकि एचआरडीए के अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यो का पता है उसके बावजूद भी इन अवैध निर्माण करने वाले स्वामियों पर कोई कार्यवाही नही हो पा रही है हमारी इस खबर से कोई अधिकारी इन अवैध निर्माण करने वालो पर कोई कार्यवाही करता है या नही या फिर ऐसे ही अवैध निर्माण रूडकी शहर में चलते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!