प्रा.वि. गोविन्दपुर में बाल शोध व बाल मन की कल्पनाओं पर मेले का आयोजन…

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर रुड़की में एक बालशोद्य व बाल मन की कल्पनाओं का मेले का आयोजन किया गया। मेले की सुरुआत उपशिक्षा अधिकारी रुड़की नारसन ब्रजपाल सिंह राठौर व रोहन फाउण्डेशन अध्यक्षा रीना रानी द्वारा संयुक्त रुप से रिबन काटकर की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपशिक्षा अधिकारी रुड़की नारसन ब्रजपाल सिंह राठौर द्वारा विद्यालय में आयोजित बाल शोध मेले की प्रशंसा करते हुए साथ ही उन्होंने बच्चों व समस्त स्टॉफ द्वारा किये कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले प्रति वर्ष किये जाने चाहिए तथा विद्यालय में किया गया यह मेला अन्य विद्यालय के लिए भी अनुकरणीय है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंची रीना रानी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित के रुप में पाठ्य सहगामी सामग्री वितरित की गई। इससे पूर्व रीना रानी द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्कूल बैग, स्वेटर आदि वितरित किये जाते रहे है। इस अवसर पर हेमा भारद्वाज द्वारा बच्चों के सांस्कृति कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। मंच का संचालन प्राथमिक विद्यालय के प्रद्यानाध्यापक दीपक कुमार द्वारा किया गया जिसमें उनके द्वारा बच्चों के माध्यम से तैयार की गई बाल शोध हेतू तैयारी के विषय में सूक्ष्म रुप से बताया गया। इस अवसर पर आशुतोश, दीपक, अवनीश व अश्वनी के साथ ही अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।