पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी व मालवीय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धाजंली….

रुड़की। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री व देश के महापुरुष पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जयंती अवसर पर मानवाधिकार संगठन ब्यूरो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुरानी कचहरी शिव मंदिर प्रांगण में ब्यूरो प्रदेशप्रभारी व भाजपा नेता अधिवक्ता नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी व महामना मालवीय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंली दी गई। जयंती कार्यक्रम के मुख्यातिथि बी.एल. अग्रवाल रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जनेश्वर प्रसाद शर्मा पूर्व पार्षद दल नेता ने की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि बीएल अग्रवाल ने कहा अटल जी ने अपनी दूरगामी दृष्टि से भविष्य के नए भारत की घोषणा कर दी थी। जो घोषणा वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दृष्टिगत नए भारत युग निर्माण का विकास रथ स्वरूप जीता जागता प्रतिबिम्ब उदाहरण विश्व पटल पर गौरवान्वित होता नजर आ रहा है। जयंती में विशिष्ट अतिथि राकेश गिरी संघ पदाधिकारी ने कहा कि अटल जी एक आदर्श पुरुष हिंदी सम्राट व योगी प्रवर्ति व ईमानदारी छवि वाले व्यक्ति थे एवं उन्होंने हमेशा एक कवि, पत्रकार व साहित्यकार की भूमिका में देश की सेवा की। भाजपा नेता नरेंद्र जैन ने कहा अटल जी को 1994में सर्वश्रेष्ठ सांसद व 1998 पद्मविभूषण उपाधि व हिंदी गौरव से नवाजा गया था। पूर्व राज्यमंत्री श्यामबीर सिंह सैनी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी ने राष्ट्र हित में हिन्दू तनमन व हिन्दू जीवन जैसी कविताए व पांचजन्य, राष्ट्रधर्म, वीर अर्जुन जैसी पत्रिका रची थी एवं आज के ही दिन देश की आजादी में अपने को वशीभूत करने वाले एक ऐसे महानतम महापुरुष पँडित मदन मोहन मालवीय जी थे। जिन्होंने काशी हिन्दू विश्विद्यालय की स्थापना की थी। भाजपा नेता नवीन जैन एडवोकेट ने वक्तव्य में कहा कि भारत रत्न व हिंदी सम्राट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देश की ऐसी विभूति थी जिन्होंने अपने स्वार्थपूर्ति की दिशा को छोड़ केवल राष्ट्रीय सुरक्षा व राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बल देकर केवल देश की विकास प्रगति पर बल दिया था। श्रद्धांजली कार्यक्रम में एकत्र नागरिकगणों ने शपथ ली कि हम सब उनके पदचिन्हों पर चल देश की एकता व अखंडता को कायम रखेगे यही सच्ची श्रद्धांजलि देश के दोनों महापुरुषों को होगी। श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कृष्णदत धीमान, अनूप जैन, देवसेना प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार सैनी, पूर्व एडवोकेट्स एशोसिएशन रुड़की अध्यक्ष विपुल वालिया, उपाध्यक्ष सुनील कुमार गोयल, अशोक कुमार एड, अभिनव गोयल एड, राजेश वर्मा, सुमित बिरला, आशीष पंडित, जगपाल, भाजपा पदाधिकारी सुधीर चैधरी, वरिष्ठ नेता भाजपा सुरेंद्र लखेड़ा, विनोद शर्मा, सतीश कुमार शर्मा, रामवतार, नरेश कुमार नागियांन, ऋषिपाल बर्मन, सोनू गुज्जर आदि मौजूद रहे।