April 9, 2025

बाल स्वास्थ्य एवं महिला शिक्षा समिति का चुनाव सम्पन्न डा. ईआर सिद्दीकी फिर बने अध्यक्ष…

0
3 (1)
रुड़की। बाल स्वास्थ्य एवं महिला शिक्षा समिति का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। समिति के सदस्यों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर पुनः पूर्व पदाधिकारियों को ही चुना। झबरेड़ा स्थित डा. अब्दुल रहमान हॉस्पिटल स्थित बाल स्वास्थ्य एवं महिला शिक्षा समिति कार्यालय पर आयोजित संगठन के चुनाव में अध्यक्ष के रुप में डा. ईआर सिद्दीकी को चुना गया वही उपाध्यक्ष के रुप में श्रीमति अमानत रहमान व सचिव श्रीमति पूजा जैन को रखा गया। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्रीमति बबीता जैन को दी गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डा. ईआर सिद्दीकी ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभायेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही समिति किसी भी महिला का शोषण बर्दाश्त नही करेंगी। उन्होंने एनआरसी व सीएए पर सभी देशवासियों को अहिंसा के साथ एकजुट होकर रहने की बात कही। इस मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं को पहनाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को उपहार भी वितरित किये गये। इस मौके पर समिति के सदस्यों के साथ ही मरियम, अमन, शिबा, दिपांशु, स्मृति, समीर, ‘ाहजाद, मनीश, मुमताज, वन्दना, कोमल, प्रतिज्ञा, गुलफान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!