चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र मांगें ना मानने पर 4 जनवरी को देहरादून में महारैली की चेतावनी…
रुड़की। आंगनबाड़ी कार्यकत्री\सेविका\मिनी कर्मचारी संगठन ब्लॉक नारसन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मांग पत्र प्रेषित किया है। मांग पत्र की एक-एक प्रतिलिपि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा व झबरेड़ा विधायक देषराज कर्णवाल को भी प्रेषित की गई है।
मुख्यमंत्री को भेजे मांग पत्र में कर्मचारी संगठन की अध्यक्षा रुबि त्यागी ने कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 18000 रुपये होना चाहिए। इसके साथ ही आयु सीमा हटाते हुए उन्हें विभागीय पदोन्नति भी दी जाये। तीसरी मांग के रुप में सर्दीयों की छुट्टी केे साथ ही कर्मचारियों को दीपावली बोनस भी दिये जाने की मांग की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिये गये फोन की शर्तो को वापस लिये जाने की भी मांग की है। भेजे गये मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मांगो के परिपेक्ष्य में 7 दिसम्बर को प्रदेष स्तर पर संगठन द्वारा रैली का आयोजन किया गया था जिसके बाद वार्ता में संगठन को दो दिन का समय दिया गया लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित समयअवधि के बावजूद मांगों की तरफ कोई ध्यान नही दिया गया। जिसके चलते संगठन द्वारा 20 दिसम्बर को पुनः देहरादून में रैली का आयोजन कर सरकार का ध्यान मांगों की ओर आकृषित किया गया। बावजूद इसके अभी तक सरकार द्वारा संगठन की मांगो पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 3 जनवरी 2020 तक संगठन की चार सूत्रीय मांगो को सरकार द्वारा नही माना गया तो 4 जनवरी से फिर देहरादून में संगठन की ओर से महारैली का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री को भेजे गये मांग पत्र में रुबी त्यागी, राजविता, कविता, अंजूपाल, हेमलता, सुशीला, नीलम, कमला आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हस्ताक्षर किये है।