April 7, 2025

दानपात्र से चोरी के मामले में पुलिस ने दो दरगाह कर्मचारियों को किया गिरफ्तार…..

0
IMG_20191230_161510

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

दरगाह कार्यालय के वीआईपी रूम में रखे दरगाह साबिर पाक के दानपात्रों में दरगाह के ही कर्मचारियों ने हाथ साफ कर दिया। मामला उस समय प्रकाश में आया जब दरगाह कार्यालय के वीआईपी रूम में रखे दरगाह साबिर पाक के दानपात्रों की गिनती के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम पिरान कलियर पहुची ।

 

लेकिन टीम को दानपात्रों के साथ गड़बड़ी की आशंका हुई तो टीम ने इस बबात की जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की। ज्वाईंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर वीआईपी कक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया जिसमे दो व्यक्ति 23 दिसम्बर को शाम करीब 6:30 बजे से 7:20 बजे के बीच दो व्यक्ति एक पूर्व कर्मचारी बाबू व एक वर्तमान कर्मचारी नदीम जो दानपात्र का ताला तोड़कर दानपत्र से पैसा एक बैग में भरकर चोरी कर ले जा रहे हैं।पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

थानाध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रबंधक प्रवेज आलम की तहरीर पर पुलिस ने दो दरगाह कर्मचारियों नदीम पुत्र नसीम निवासी पिरान कलियर व बाबू पुत्र वकील निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जूर्म कबूल किया है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने की वीआईपी कक्ष में रखे दानपात्र की सील को ब्लेड से उतार कर दानपत्र को खोलकर चोरी कर सील को फिर से मोम से चिपका दिया ताकि किसी को पता न चले।पुलिस ने चोरी की गई नगदी भी बरामद की हैं। नदीम के पास से 27800 रुपये और बाबू के पास 35000 हजार रुपये बरामद कर दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम थानाध्यक्ष सन्तोष सिह कुँवर,एसआई मन्शा ध्यानी ,एचसीपी गुमान सिह तोमर , कॉस्टेबल मोहम्मद हनीफ , संजय पाल ,तेजपाल ,महिला कॉस्टेबल मनीषा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!