श्री हनुमान अखाड़ा नेहरु स्टेडियम रूडकी में मेरठ से आए खिलाड़ी विपिन मनोठिया का शानदार स्वागत….

रुड़की
आज रुड़की नेहरू स्टेडियम में श्री हनुमान अखाड़ा द्वारा मेरठ से आए खिलाड़ी विपिन मनोठिया का रूड़की के पहलवानों ने भव्य स्वागत किया कार्यक्रम का आयोजन अखाड़ा कमेटी रूडकी द्वारा किया गया इन्देश सौदाई ने बताया पहलवानों को कुश्ती के दौरान मिट्टी से बने अखाड़े मैं बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन विपिन मारोठिया द्वारा श्री हनुमान अखाड़ा नेहरू स्टेडियम को पाँच लाख की मेट प्रदान है
जिसे ख़िलायो को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा पिछले कई वर्षों से मेट की मांग कर रहे खिलाड़ियों को यह तोहफा देकर उनका मनोबल बढ़ाया है खिलाड़ियों के सामने आ रही परेशानियों से भी छुटकारा मिला है इस मौके पर पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बॉडी दिनेश पहलवान अशोक पहलवान राजू पहलवान ने भी विपिन मनोठिया का मंच के माध्यम से आभार व्यक्त किया और कहा आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम में भव्य भवन निर्माण का भी कार्य जल्द पूरा किया जाएगा विपिन मनोठिया ने कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य है और बच्चों को शिक्षा के साथ- खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए ताकि स्वस्थ मन के -साथ स्वस्थ शरीर भी रहे इस मौके पर आशीष राज वीरू सरदार संदीप मोहन काला लक्ष्मण पहलवान मासूम खलीफा इमरान खलीफा बबलू खलीफा संजय पहलवान सचिन पहलवान पप्पू पहलवान राजू जय पाल पहलवान चंद्र प्रकाश बाटा अनूप राणा पहलवान मौजूद रहे