उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा पढ़ें पूरी खबर…..

ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होने जा रही है. इस साल करीब पौने 3 लाख बच्चे बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे.12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरु होंगी तो वहीं, हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से होंगी.
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की परीक्षा नियंत्रण समिति की हुई बैठक में औपचारिक रूप से सोमवार को परीक्षा की तारीखों पर मुहर लगी. है इस साल भी बोर्ड परीक्षाएं हिंदी विषय से शुरू हो रही हैं. ओर 10 वीं की परीक्षा में जहां छात्रों की संख्या छात्राओं से ज्यादा है.तो वहीं 12वीं में छात्रों के मुकाबले ज्यादा छात्राएं परीक्षा देंगी.आकंडों के माने तो 10 वीं की बोर्ड में इस साल डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे.जबकि 12 वीं में एक लाख 20 हजार बच्चों ने परीक्षा देनी है. इस साल 10 वीं में 77 हजार से ज्यादा छात्र और 73 हजार से ज्यादा छात्राएं परीक्षा देंगी.ओर दूसरी तरफ 12वीं में 62 हजार छात्राएं और 59 हजार छात्रों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद बोर्ड भी तैयारियों में जुट गया है. हालांकि बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बैठक के बाद बताया कि इस साल हरिद्वार से सबसे ज्यादा छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे. जबकि चंपावत से परीक्षा देने वालों की संख्या सबसे कम है. नीता तिवारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रेक्टिकल परीक्षा फरवरी महीने में ही सम्पन्न हो जाएंगी. नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 1324 केंद्र बनाए गए हैं.