ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के दस्तक देने से राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के उत्तराखंड में दस्तक देने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। उत्तराखंड में पार्टी अध्यक्ष के रूप में पार्टी की कमान डॉ ० नय्यर काजमी को सौंपी गई है। AIMIM की दस्तक से भाजपा कांग्रेस बसपा के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय के बड़े नेता और दलित पिछड़ा वर्ग के नेता AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष के सम्पर्क में हैं।जिससे उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है।
रुड़की में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम का पहला राजनीतिक कार्यक्रम हुआ था। जिसमें डॉ. नय्यर काजमी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब उत्तराखंड में एआईएमआईएम का जनाधार बढ़ाने की जिम्मेदारी डॉ. नय्यर काजमी पर है। डॉ. नय्यर काजमी उत्तराखंड में राजनीति समीकरण बदलने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई है। लेकिन उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में करीबन दो साल का समय बाकी है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में अभी से ही हलचल मच गई हैं।