April 19, 2025

किन्नरों के दो गुटों की जुबानी जंग बदली खूनी संघर्ष में….

0
IMG_20200124_202853

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

पिरान कलियर थाना क्षेत्र में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब किन्नरों के दो आपसी गुट आपस में उलझे गये। विवाद इतना बढ़ा की दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने दोनो किन्नर पक्षो की तहरीर लेकर घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया ओर मामले की जांच में जुट गई। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में वीआईपी रोड टांकी चौक के पास शुक्रवार को किन्नरों के दो गुट पहुंचे। जहां पहले से चल रहे विवाद को लेकर उनके बीच कहा सुनी हो गई। जिससे दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दोनो गुटों के कई किन्नर घायल हो गए।

आपको बता दें कि पूरा मामला रुड़की में युवकों को जबरन किन्नर बनाने का मामले से जुड़ा हुआ है। किन्नर बने युवकों ने कुछ किन्नरों पर गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन रुड़की पुलिस द्वारा उसे दुसरे क्षेत्र में बधाई मांगने से जोड कर देख रही है। पुलिस के मुताबिक पिछले कई दिनों से किन्नरों के दो पक्षों में बधाई के क्षेत्र को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसमें जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में कुछ किन्नर भी घायल हो गए थे। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन किन्नरों का शांतिभंग में चालान कर दिया था।

 

लेकिन आज फिर से दोनो गुटों का एक बार फिर से कलियर में आमना सामना हो गया। और दोनों गुटों में पहले कहासुनी हुई इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गयी। एक किन्नर गुट के दो किन्नर सपना और पूजा घायल हो गई, घायल किन्नर का एक गुट कलियर थाने पहुँचा और कार्यवाही की मांग करने लगें, इसके बाद दूसरा गुट भी थाने पहुँच गया,जिसके बाद दोनों गुट आमने सामने आ गये और खूब जमकर हंगामा हुआ, कई घण्टे हंगामे के बाद किन्नर सपना, पूजा किन्नर ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रेशमा उर्फ नाज़िम किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनपर ब्लैड से हमला किया है,

जिसमे सपना और पूजा किन्नर घायल हुए है, किन्नरो ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।वही दूसरे पक्ष की ओर से रेशमा उर्फ नाज़िम ने सपना ,पूजा के खिलाफ पुलिस को मारपीट करने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने घायल किन्नरो को मेडिकल के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया, साथ ही तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!