नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर फर्जी सर्वेक्षण से क्षेत्र के लोग खफा …

ब्यूरो रिपोर्ट
क्षेत्र में पसरी गन्दगी, सर्वेक्षण टीम लोगों के फोन लेकर खुद कर रही वोटिंग
रुड़की। नगर में नगर निगम रुड़की द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत एक टीम को गठित किया गया है जिसमें कि मेयर गौरव गोयल के खास लोग सम्मलित है।
ये लोग नगर के चैराहों, वार्डो में घर घर जाकर लोगों के मोबाईल पर ओटीपी भेज रुड़की को स्वच्छता में नम्बर वन लाने के उद्देष्य से खुद वोटिंग करने में लगे है। ये लोग क्षेत्र के लोगों से जबरन पूरे नम्बर डलवा रहे है। जबकि नगर की स्थिती स्वच्छता में इसके उलट है। कई वार्डो में तो इतनी गन्दगी है कि वहां से निकलना भी दूर्भर हो गया है।
बुधवार को नगर निगम रुड़की द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम दुर्गा चैक पर पहुंची। इस मौके पर टीम के साथ खुद मेयर गौरव गोयल भी मौजूद रहे। यहां सर्वेक्षण टीम द्वारा लोगों को रोककर उनके मोबाईल पर ओटीपी भेजा गया और स्वयं उनका फोन लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे नम्बर दे दिये गये।
जबकि लोग इससे अनभिज्ञ नजर आये। इसकी खबर जब मीड़िया को लगी तो कुछ मीड़िया कर्मी वहां पहुंच गये और सर्वेक्षण टीम की इस कार्यवाही को लेकर उन्होंने मेयर गौरव गोयल से सवाल किया कि यह नगर की स्वच्छता को लेकर यह वोटिंग का अधिकार स्वयं क्षेत्र की जनता का है
तो इस पर मेयर गौरव गोयल इस बात को गलत ठहराते हुए वहां से नौ दो ग्यारह हो गये। यह आलम एक जगह का नही है यह सर्वेक्षण नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड में चलाया जा रहा है वहां भी क्षेत्र के लोगों का यही कहना है कि उनका मोबाईल लेकर स्वयं सर्वेक्षण टीम स्वच्छता पर खुद वोटिंग कर रही है जबकि क्षेत्र में जगह जगह गन्दगी पसरी पड़ी है। मंगलवार को भी एक पोर्टल द्वारा नगर के कई हिस्सों में पसरी गन्दगी को दिखाकर नगर निगम पर सवाल खड़े किये जा चुके है। लोगों का कहना है कि ऐसे सर्वेक्षण का क्या फायदा जिसमें अनभिज्ञ लोगों के मोबाईल लेकर स्वयं स्वच्छता पर वोटिंग की जाये जबकि नगर के कई वार्डो में लम्बे समय से कूडा तक नही उठ रहा है और गन्दगी के कारण बिमारियां पनप रही है।