रूड़की में चलाया गया स्पर्श गंगा स्वच्छता और जागरूकता अभियान….

रुड़की
स्पर्श गंगा अभियान के तहत रीता चमोली के नेतृत्व में पल जटवाड़ा भाग एक ,भाग दो,भाग तीन सीता घाट,अहिल्या बाई घाट और रविदास घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान रीता चमोली ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी घाटों पर गंदगी का फैलना जारी है।रीता चमोली ने कहा कि एक तरफ तो लोग गंगा को गंगा माँ और मोक्षदायिनी कहकर बुलाते हैं तो दूसरी ओर वहीं पर गुटखे खाकर कचरा फैंक देते हैं, सिगरेट पीते हैं
और तो और शराब की खाली बोतलें भी सफाई करते हुए मिलती हैं, उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस ओर ध्यान देना होगा और अपना जागरण स्वयं करना होगा तभी गंगा पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त हो पाएगी । इस सफाई अभियान में मौजूद रहे रीता चमोली,, रेनू शर्मा,, मनु रावत ,,रजनी वर्मा संतोष सैनी रीमा गुप्ता पूनम चौहान कविता शर्मा विमला अमन सिखोला आदि ने भाग लिया