April 19, 2025

गौशाला सभा चाव मंडी रुड़की में गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन का विधिवत हुआ उद्घाटन….

0
IMG-20200210-WA0002

रुड़की  में 9 फरवरी 2020 को गौशाला सभा चाव मंडी रुड़की में गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन का विधि विधान से पूजन करा कर उद्घाटन किया गया. इस मशीन से गोबर से लकड़ी बनाने का कार्य विधिवत प्रारंभ हो गया है इस मशीन के लिए एक शेड का निर्माण भी किया गया है वहीं पर गोबर से लकड़ी बनाई जाएगी गोबर से बनी लकड़ी की बड़ी मांग है.
गाय का गोबर हिंदू समाज में बहुत शुभ एवं शुद्ध माना गया है.
इस गोबर की लकड़ी का उपयोग दाह संस्कार करने में, ईट भट्टे में, चूल्हा जलाने में, मिट्टी के बर्तन बनाने में वह अन्य जलाने के लिए प्रयोग में हो सकेगा. इस कार्य से गौशाला को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी तथा रोजगार का सर्जन होगा. कम मूल्य पर यह गोबर की लकड़ी गौशाला में सभी के लिए उपलब्ध होगी.

इस गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन का उद्घाटन राज्य व्यापार कर उत्तराखंड के डिप्टी कमिश्नर अभय पांडे ने नारियल तोड़कर किया.
इस गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन वह उसके लिए शेड निर्माण का कार्य अजय गुप्ता, अशोक अग्रवाल, नीरज शिवा, सचिन गर्ग, अभय पांडे, अमित त्यागी एडवोकेट, नीटू राणा, अनूप अग्रवाल ने आर्थिक सहयोग देकर गौशाला सभा को भेंट किया है.
यह सभी इस अवसर पर उपस्थित भी रहे इस अवसर पर गौशाला सभा के हरिमोहन कपूर अध्यक्ष, वीरेंद्र गर्ग महामंत्री, प्रवीण सब्बरवाल कोषाध्यक्ष, रामगोपाल कंसल, प्रमोद गोयल, इंदर वधान, पवन सचदेवा, मनोज गोयल, सुभाष कपानिया, अनिल गोयल, अरविंद गौतम आदि पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!