पिरान कलियर में फर्जी खादिम व फर्जी सूफियों को लेकर दरगाह प्रशासन मौन क्यो…

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
पिरान कलियर विश्वप्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर के मज़ार ए अक़दस पर ज़ायरीन(श्रद्धालु) अपनी मन्नते मुराद लेकर आते है। मगर पिछले कई महीनों से दरगाह परिसर में कतिथ फ़र्ज़ी सूफी व फ़र्ज़ी खादिमों का जमावड़ा दरगाह क्षेत्र में लगा रहता है जो अपने आप को दरगाह के ख़ादिम बताते है और फ़र्ज़ी ख़ादिम से अपरिचित श्रद्धालु उनकी बातों में आ जाते है फ़िर फ़र्ज़ी ख़ादिम उनसे हाज़री के नाम पर अवैध उगाही करते है कुछ दिन पूर्व दरगाह प्रबंधन ने फ़र्ज़ी खादिमों पर पूर्णत: रोक लगा दी थी मगर अभी भी दरगाह क्षेत्र में फर्जीवाड़ा लगातार जारी है। नौचंदी जुमेरात में ये फ़र्ज़ी सूफी व ख़ादिम महीने में आने वाली अन्य 3 जुमेरात के मुकाबले सबसे ज्यादा अवैध उगाही करते है। लेकिन प्रशासन के मौजूदगी में इन फर्जी खादिमो के हौसले इतने बुलंद हैं कि ये कथित फर्जी सुफी व फर्जी खादिम जायरीनों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आपको बता दें कि पिरान कलियर में विश्व भर से जायरीन (श्रद्धालु) अपनी मन्नते लेकर दरगाह शरीफ पहुंचते हैं उनकी सुरक्षा के लिए दरगाह प्रशासन ने दरगाह खाते से लाखों रुपए खर्च करके पीआरडी तैनात किए है। लेकिन पीआरडी के मौजूद होने के कारण भी ये फर्जी खादिम जायरीनों को दरगाह में हाजिर के नाम पर मोटी रकम के रुप में अवैध उगाही करते हैं। उगाही की रकम नहीं मिलने पर ये फर्जी सूफी व फर्जी खादिम जायरीनों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं या फिर ये कहा जाए कि प्रबंधक द्वारा पूर्व में किए गए आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिससे फर्जी सूफी व फर्जी खादिम के खिलाफ सख्त आदेश दिया था कि अगर कोई फर्जी सुफी या फर्जी खादिम दरगाह क्षेत्र में अवैध उगाही करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। लेकिन ये लोग बेखौफ होकर धड़ल्ले से अवैध उगाही से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर पुलिस ने शुक्रवार को तीन फर्जी खादिम को हिरासत में लिया था लेकिन पूछताछ के बाद उन तीनों छोड़ दिया गया। जिससे दरगाह प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाते है। आखिरकार दरगाह प्रशासन इन फर्जी सूफी फर्जी खादिम के खिलाफ सुस्त रवैया क्यो अपना रहा है। आखिरकार दरगाह प्रशासन कब इन फर्जी सूफी व कथित फर्जी खादिम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करता है। या फिर ये फर्जी खादिम लगातार ऐसे ही जायरीनों को गुमराह करके उनसे मोटी रकम कमाने का धंधा ऐसे ही लगातार जारी रखते हैं।