आज़दी के बाद पहली बार ऐसा हुआ इस गाँव मे पुलिस प्रशासन का भी किया धन्यवाद….

रूडकी के पनियाला गाँव मे आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि रविदास जयंती की शोभायात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था जिसकी मिसाल दूर दूर तक जा पहुंची थी वही इस बार मुस्लिम समीदये के लोगो द्वारा ऐसा कृत्य देख कर पुलिस प्रशासन के चेहरे भी खिल गए थे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने छतों पुष्प वर्षा की ओर फूल मालाएं पहनाकर रविदास जयंती की शोभायात्रा का स्वागत किया बच्चे बूढे जवान सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कोई भी पीछे नही रहा इन लोगो के द्वारा भाई चारे का संदेश पूरे क्षेत्र में बना हुआ है पुलिस प्रशासन से खुश होकर भाजपा युवा के मंडल उपाध्यक्ष झबरेड़ा ग्रामीण राव मोमिन अली ने अपने युवा साथियों के साथ कोतवाली पहुंचकर रूडकी सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ओर गंगनहर के कोतवाल के राजेश शाह का पुष्प भेंट कर धन्यवाद किया साथ मे नदीम,फिरोज,फरीद,नावेद,आशु,मेहरबान,सलीम,शहजाद,मुन्ना,आदि लोग मौजूद रहे।