April 19, 2025

हिन्द के राजा ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मद्देनजर पिरान कलियर में लगा जायरीनों का तांता…..

0
IMG-20200226-WA0018

 

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

हिन्द के राजा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का सालाना 808 वां उर्स चल रहा है। जिसमें देश के कोने कोने से जायरीन मन्नते लेकर अजमेर शरीफ उर्स में शिरकत कर रहे हैं। वहीं ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शिरकत करने से पहले जायरीन बड़ी संख्या में पिरान कलियर दरगाह साबिर ए पाक में पहुंच रहे हैं।आस्था है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के उर्स में शिरकत करने से पहले जायरीनों (श्रद्धालु) को पिरान कलियर साबिर पाक में हाजिरी लगानी होती है। जिससे अजमेर शरीफ उर्स से पहले जायरीन दरगाह साबिर ए पाक में हाजिरी के लिए पहुंच रहे हैं और अपनी मन्नतें मांग रहे हैं। लेकिन जायरीनों की सुविधा के लिए दरगाह प्रशासन मौन है। देशभर से आए जायरीनों (श्रद्धालु) के लिए दरगाह प्रशासन की ओर से जायरीनो को पानी तक की सुविधा उपलब्ध नही है

विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक जायरीनो के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। लेकिन दरगाह प्रशासन के सुस्त रवैया के कारण कलियर नहर के पुल पर लगी लाइटे ठप पड़ी है। जिसके कारण चोर व जेबकतरों की चांदी हो रही है। अंधेरे का लाभ उठाकर चोर व जेबकतरे जायरीन की जेबे व सामान हाथ साफ कर रहे है। जिससे जायरीनों के सामने संकट की परिस्थितियां खड़ी हो जाती है। दरगाह साबिर पाक में नमाज पढ़ने के लिए वजू के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जायरीन के लिए लैट्रिंग बाथरुम की व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं हैं। जिससे जायरीनों को मायूसी के साथ अजमेर का सफर तय कर रहे हैं। दरगाह प्रबंधक सुपरवाइजर और दरगाह प्रशासन की नाकामी सामने आ रही हैं। जिससे दरगाह प्रबंधक की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!