बस ने महिला जायरीन को मारी टक्कर,हालत गंभीर…

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
अजमेर उर्स में शिरकत करने के लिए बड़ी संख्या में जायरीन पिरान कलियर पहुंच रहे हैं। जिससे चप्पे-चप्पे पर जाम लगा रहा। बृहस्पतिवार को कलियर में नौचंदी जुमेरात और अजमेर में चल रहे उर्स के दौरान भारी भीड़ होने के कारण दोनों गंगनहरो के बीच पुल के किनारे अजमेर उर्स में जाने वाली बस की चपेट में आने पर एक महिला जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला जायरीन को प्रथामिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है। आपको बता दें कि पिरान कलियर में जाम एक आम बात है क्योंकि पिरान कलियर में गंगनहर पर बने पुल अपनी बदकिस्मत को कोश रहे हैं। जिससे आये दिन कलियर में जाम लग जाता है।
एसआई गिरीश चंद्र ने बताया कि बस से कुचलने से गुलिस्तां पत्नी वसीम निवासी धामपुर जिला बिजनौर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवा दिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर बस को कब्जे में लिया गया है