April 19, 2025

पिरान कलियर में उच्चाधिकारियों के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां,उच्च अधिकारी के चस्पा आदेश को फाड़ा मामला संगीन….

0
IMG-20200228-WA0010

 

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक से विश्व भर के जायरीन गहरी आस्था रखते हैं। इसलिए देश के कोने-कोने से जायरीन (श्रद्धालु) अपनी मन्नते लेकर दरगाह शरीफ पहुंचते हैं।और अपनी खाली झोली को साबिर ए पाक के फैज से भरकर ले जाते हैं।

लेकिन इन जायरीनों की आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है। आपको बता दें कि पिरान कलियर की तीन मुख्य दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली साबिर साहब, किलकिली साहब, इमाम साहब की दरगाह वक्फ बोर्ड के अधीन आती है। जिसमें इन दरगाहों की देखरेख के लिए जिला प्रशासन व वक्फ बोर्ड के आदेश पर दरगाह प्रबंधक नियुक्त किया हुआ है। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार दरगाह प्रबंधक द्वारा दरगाह में हाजरी या चादर चढ़ाने (पेश) कराने के लिए दरगाह में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। उनकी गतिविधियों को नजर रखने के लिए दरगाह में पीआरडी तैनात किए गए हैं। लेकिन पिरान कलियर दरगाह साबिर ए पाक में कर्मचारियों द्वारा अपने ही उच्चाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

दरगाह प्रबंधक प्रवेज आलम ने लूट-खसोट करने वाले फर्जी खादिमो पर रोक लगाने के लिए दो महीने पूर्व एक आदेश जारी किया था। जिसमें बाहरी लोगों पर रोक लगाने के साथ-साथ सख्त कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया था। उस आदेश को दरगाह परिसर में चस्पा किया था। जिससे बाहरी फर्जी खादिमो पर रोक लग सके। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरगाह कर्मचारी द्वारा दरगाह प्रबंधक के आदेश को बिना अनुमति लिए फाड़कर फेंक दिया गया। क्योंकि उस आदेश में उनकी काली कमाई करने की जानकारी किसी भी व्यक्ति या जायरीन को पता न लगे। और दरगाह में नियुक्त कर्मचारी और उनके नजदीकी अपनी जेब गर्म करते रहे। दरगाह में फिर से बाहरी लोग जायरीनों (श्रद्धालु) के साथ लुटखसोट करने के लिए दरगाह में खड़े होने लग गए हैं। जिसमें दरगाह कर्मचारियों द्वारा खुलेआम अपने उच्च अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आखिरकार कब तक दरगाह कर्मचारियो द्वारा दरगाह की मान मर्यादा को ताक पर रखकर साबिर ए पाक से आस्था रखने वाले अकीदतमंद जायरीनों को ठेस पहुचाते रहेंगे? आखिरकार कब तक इन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि दरगाह प्रशासन द्वारा कब बड़ा एक्शन लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!