April 19, 2025

कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने लिया टेलीकॉम कंपनियों का सहारा….

0
IMG-20200308-WA0009

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

कोरोना वायरस ने पूरे विश्व भर में कोहराम मचा रखा है। चीन के विहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस सभी देशों में अपनी जड़ जमा रहा है। जहां पूरे विश्व की सरकारें इस वायरस को लेकर बेहद चिंतित दिखाई दे रही है। अभी तक कोरोना वायरस से हजारों जिंदगियां लील हो गई है। और कई जिंदगियां मौत के साथ लड़ रही है। इसी को लेकर भारत सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। भारत सरकार इस गंभीर बिमारियों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। सभी इन्टरनेशल एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस का परीक्षण करके भारत में एंटर किया जा रहा है।

कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को टीवी चैनलों व मोबाइल टेलीकॉम के माध्यम से सचेत किया जा रहा है। जब किसी कस्टमर द्वारा कॉल को लगाया जाता था। तो उसमें रिंगटोन या फिर अपना पसंदीदा गाना सुनने को मिलता था।लेकिन भारत सरकार के आदेशानुसार सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वो रिंगटोन व पसंदीदा गाना न लगाकर कोरोना वायरस को लेकर एडवाइज जारी करने के लिए कहा गया है। और साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिसमें विज्ञापन के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें लोगों को सचेत किया जा रहा है कि नॉवल कोरोना वायरस फैलने से रोकें । खाँसते,छींकते वक़्त अपने मुँह को रुमाल या टिशू से अच्छी तरह से ढकें। हाथों को लगातार साबुन से धोएं । अपनी आँख,नाक और मुँह को न बार-बार छुएं। अगर किसी को खाँसी, बुखार या साँस लेने में तकलीफ़ हो तो उससे 1 मीटर की दूरी बनाये रखें! ज़रूरत पड़ने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्पलाइन नं० 01123978046 पर संपर्क करें। इन्ही सभी जानकारी सही से लोगों में फैलाने के लिए भारत सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों का सहारा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!