मोबाईल की दुकान से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी धर दबोचा….

बुरहान राजपूत (बहादराबाद)
चार दिन पूर्व मोबाइल की दुकान से शटर तोड़कर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी के पास चुराए गए मोबाईल फोन बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार शान्तरशाह चौकी के समीप सचिन गिरी की मोबाईल की दुकान पर चोर ने मोबाइल व नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर टीम का गठन करके पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया था। लेकिन दो आरोपी फरार हो गए थे।
शांतरशाह चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि सचिन गिरी की मोबाईल की दुकान पर रात्रि के समय चोरों ने धावा बोल दिया था। जिसमें चोरों द्वारा कीमती मोबाइल फोन व नगदी सहित कई अन्य समान पर हाथ साफ कर लिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और बाकी के दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार दिन पूर्व हुए चोरी के मामले में एक ओर आरोपी को पकड लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 9 मोबाइल फोन, 8 चार्जर, 3 लाउडस्पीकर बरामद किए। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया । पकड़ने वाली टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष गोविंद कुमार,शान्तरशाह चौकी प्रभारी अशोक रावत, एसआई रघुवीर सिंह, कांस्टेबल हरजन्दर सिंह, कांस्टेबल अनिल कोहली, शामिल रहे।