April 17, 2025

हरकी पैड़ी चारों ओर से सील, गंगा आरती में नहीं शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु…

0
IMG-20200319-WA0039

 

सलीम खान (हरिद्वार)

हरकी पैड़ी आरती में शामिल होने पर रोक लगाने के बाद पुलिस ने हरकी पैड़ी को चारों ओर से सील कर दिया है। सात बैरिकेड लगाकर हरकी पैड़ी आने वाले रास्तों को बंद किया गया है। ताकि यात्री हरकी पैड़ी गंगा आरती पर न आ सकें। वहीं, श्रीगंगा सभा और सेवा समिति ने अनाउंसमेंट कर यात्रियों से गंगा आरती में न आने की अपील भी की है। कोरोना वायरस के असर को देखते हुए बुधवार की देर शाम गंगा आरती को देखने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने रोक लगाई थी। सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए थे कि एक जगह 50 से अधिक लोग एकत्र न हों।

उसी के अनुपालन में हरकी पैड़ी पर यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। पुलिस ने गुरुवार को हरकी पैड़ी जाने वाले सात रास्तों में बेरिकेड लगा दिए हैं। हरकी पैड़ी चौकी के बाहर, कांगड़ा घाट, जनाना घाट, न्यू संजय पुल, हाथी पुल, सीसीआर चौक, जसवंत घाट और भीमगोड़ा बैरियर पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है। ताकि यात्री हरकी पैड़ी आरती पर न आ सकें। होटल और धर्मशालाअें में भी जाकर यात्रियों से अपील की जा रही है। गंगा सभा और सेवा समिति ने अपनी ओर से यात्रियों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट भी कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!