April 17, 2025

देश की बेटियों को इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी….

0
images-45

 

निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले (Nirbahya Gangrape Case) के चारों दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी गई.

नई दिल्ली. सात साल के लंबे इंतज़ार के बाद निर्भया (Nirbhaya) के चारों दोषियों को फांसी ( hanged) दे दी गई है. पवन गुप्ता, विनय शर्मा, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार सिंह को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गई. अब उनका पोस्टमॉर्टम (Postmortem) किया जाएगा. आईए एक नजर डालते हैं कि फांसी से ठीक पहले जेल में क्या कुछ हुआ

सूत्रों के मुताबिक, सुबह सवा तीन बजे इन्हें जगाया गया. हालांकि कहा जा रहा है कि ये चारों रात भर सो नहीं पाए. सुबह करीब 4:30 बजे इन्हें चाय दी गई, लेकिन इन सबने चाय पीने से मना कर दिया. इन सबने नाश्ता खाने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद जल्लाद ने चारों को काले रंग की पोशाक पहनाई. इस दौरान इन सबके हाथ पीछे की ओर बांध दिए गए. इस दौरान दो दोषियों ने हाथ बंधवाने से भी इनकार कर दिया, लेकिन बाद में पुलिस वालों की मदद से इनके हाथ बांध दिए गए.

माफी मांगने लगा दोषी

फांसी के घर पहुंचते ही चारों दोषी जमीन पर लेट गए. वो रोने भी लगे और माफी मांगने की बात कहने लगे. बाद में जेल अधिकारियों की मदद से उन्हें आगे ले जाया गया. इसके बाद जल्लाद ने चारों अपराधियों के गले में रस्सी की गांठ को सतर्कता से कस दिया. जैसे ही जेल सुपरिटेंडेंट ने इशारा किया जल्लाद ने लिवर खींच दिया. दो घंटे बाद डॉक्टर ने इन चारों को मृत घोषित कर दिया.

क्या है नियम

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक, फांसी के बाद शव का पोस्टमार्टम कराना जरूरी होता है. इसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा या नहीं यह जेल सुपरिटेंडेंट के तय करता है. अगर जेल सुपरिटेंडेंट को लगता है कि अपराधी के शव का गलत इस्तेमाल हो सकता है तो वह परिजनों को शव देने से इनकार कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!