विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर ए पाक में जायरीनों के आवागमन पर एक माह के लिए पूर्ण रुप से प्रतिबंध….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धार्मिक स्थलों को बंद करने का सिलसिला जारी है। देश भर में ऐसे स्थानों को बंद किया गया है। जहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होती हो। शॉपिंग मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल,आदि को बंद कर दिया गया है ताकि लोगों की भीड़ एक जगह इकट्ठे ना हो। लगातार बन्द हो रहे धार्मिक स्थलों के बाद अब दरगाह साबिर पाक और दरगाह इमाम साहब व दरगाह किलकिली साहब को भी एक माह के लिए बन्द कर दिया गया है। इस दौरान दरगाह में आने वाले जायरीनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि दरगाह की साफ-सफाई सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
तीनों दरगाह के परिसरों को खाली कराया जाए और साफ सफाई कराते हुए सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जाए। दरगाह में ड्यूटी करने वाले खादिमों को PPE किट मुहैया कराई जाए। ओर साथ ही सैनीटाइजर का इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया है।उत्तराखंड शासन के मुख्यसचिव द्वारा उत्तराखंड वक्फबोर्ड के सीईओ को निर्देशत किया गया है कि वह तत्काल प्रभाव से 20 अप्रैल तक तीनो दरगाहों को बन्द करे, और जायरिनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए। दरगाह के बाहरी एरिया में किसी भी व्यक्ति का रुकना पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।