कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर नहीं कर सकेगा
दिल्ली में 22 मार्च को डीएमआरसी ने मेट्रो सेवा बंद करने का ऐलान किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के सभी मॉल्स को बंद करने का आदेश दिया है. बता दें दुनिया में अब तक कोरना से मरने वालों की संख्या 10030 पहुंच चुकी है.
जनता कर्फ्यू के दिन नहीं चलेगी ट्रेन
केंद्र सरकार ने 22 मार्च जनता कर्फ्यू के दिन 24 घंटे तक कोई भी ट्रेन नहीं चलाने का फैसला किया है. जनता कर्फ्यू यानि 21 मार्च की रात 12 से 22 मार्च की रात 12 बजे तक देश में कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी.
पीएम मोदी ने कहा था, ”मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं. ये है जनता-कर्फ्यू. जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू. इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है.”