April 19, 2025

प्रधानमंत्री के आवहान पर “जनता कफर्यू” का पिरान कलियर में दिखा खासा असर….

0
IMG-20200322-WA0044

 

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर/बहादराबाद)

कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगाता बढ़ रही है। इसके वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से आज भारत में जनता कर्फ्यू जारी है। पिरान कलियर व बहादराबाद के क्षेत्रो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू लगाया गया जहां पर लोग अपने घरों के अंदर ही मौजूद हैं। पिरान कलियर जिन इलाकों में सुबह के समय से ही भीड भाड शुरू हो जाती थी।

आज वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रधानमंत्री के आवाहन पर व्यापारियों ने दुकानों को बंद रखा गया। तथा पेट्रोल पंपो पर सनटा छाया हुआ है। एनएच 58 वाहनों की पूरी तरह से आवाजाही बंद है। सुबह के समय से शुरू हुआ “जनता कफर्यू” आज रात नौ बजे तक जारी रहेगा। कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील करने के बाद देश में आज यानी रविवार को एक अभूतपूर्व बंद है। जनता कर्फ्यू के तहत देश में सुबह 7 बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। जनता कर्फ्यू के तहत लोगों से यह अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहें जबकि इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी जाएगी या इसमें कमी कर दी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी।

पीएम मोदी की अपील के बाद मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने पार्टी लाइनों से ऊपर उठते हुए लोगों से सुबह 7 से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया। बता दें कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना जरूरी है क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!