April 17, 2025

देशभर में लोगों ने बजाई थाली-PM बोले- 9 बजे के बाद ना शुरू करें सेलिब्रेशन, यह लंबी लड़ाई की शुरुआत….

0
528572-pm-modi

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूर देश उतर आया है. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पीएम की घरों में रहने की अपील का असर देखने को मिला. सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा. पांच बजते ही पूरे देश ने कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया. लोग अपने घर की बॉलकनी पर ताली, थाली और घंटी बजाते नजर आए. लोगों ने शंखनाद किया. कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट है.

 

 

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है. आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (सोशल डिस्टेंसिंग) में बांध लें.’’

 

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया. देशवासियों का बहुत-बहुत आभार.’

 

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा,उन्होंने लोगों से अपील करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें. इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें.’’

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज का # जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें. इसको सफलता न मानें. यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है. आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं.’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!