ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में लॉकडाउन के बाद हरिद्वार में धारा 144 की लागू कर भारी संख्या में घरों से बाहर निकल रहे थे लोग….

हरिद्वार: कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड लॉकडाउन के बाद हरिद्वार में धारा 144 की लागू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर कोई घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी. बता दें, कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके लोग भारी संख्या में घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई.