April 17, 2025

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज….

0
IMG-20200328-WA0036

ब्यूरो रिपोर्ट

हरिद्वार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं विभिन्न थाने और कोतवालियों की पुलिस ने बिना वजह लॉकडाउन में बाहर घूमने वाले लोगों के 20 वाहनों को सीज किया है। श्यामपुर एसओ दीपक कठैत के मुताबिक उल्लंघन करने वाले फरीद पुत्र गुलाम, बशीर पुत्र नूरअहमद, सददाम पुत्र गुलाम, में धुम्मन पुत्र नूरआलम, सफीक पुत्र मीरहमजा अब्दुल गनी, गुलाम पुत्र नूरआलम, अब्दुल गनी, अलीजान पुत्र नूर, रफी पुत्र अली जान, गुलाम रसूल पुत्र मीरहमजा, मुस्तफा पुत्र मो. आलम निवासीगण गुर्जर बस्ती लालढांग, ऐस पुत्र यामीन, गुलाम नवी पुत्र नूरअहमद, शमशेर पुत्र मो. आलम निवासीगण गुर्जर बस्ती, रोहित पुत्र पालीराम, राणाप्रताप पुत्र हरक सिंह, अशोक पुत्र विक्रम सिंह निवासी अन्नेकी रोशनाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर बहादराबाद पुलिस ने बढ़ेडी राजपुताना गांव में एक किराना दुकान मालिक के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली कि बढ़ेडी में लॉकडाउन के समय मे भी दुकान खोलकर भीड़ एकत्रित की हुई है। एसओ बहादराबाद गोविंद कुमार ने कहा कि पुलिस ने इमरान पुत्र रियाजुल बढ़ेडी राजपुताना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ सिडकुल पुलिस ने अनावश्यक घूम रही एक कार और तीन बाइकें सीज कर दी हैं। कार ओर बाइक चालक बिना किसी अनुमति के सिडकुल में घूम रहे थे। वहीं कनखल ने तीन और ज्वालापुर पुलिस ने पांच वाहनों को सीज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!